Weather Update:उत्तराखंड में आज भारी बारिश होने की संभावना, प्रशासन ने की लोगों से अलर्ट रहने की अपील

उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवित प्रभावित हो गया है। देहरादून सहित अधिकांश क्षेत्रों में 24 घंटे में तेज बारिश हुई। सोमवार को बागेश्वर में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है। राज्य के सभी जनपदों में गरज- चमक के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर हो सकते हैं।
आपदा परिचालन केंद्र ने बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने और नदी नालों के किनारे जाने से बचने की अपील की है। सोमवार को बारिश के चलते देहरादून का अधिकतम तापमान 31.1 जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। देहरादून में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दिलाई लेकिन शहर में जलभराव होने से लोगों को भारी दिक्कत भी उठानी पड़ी।
13 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर 13 सेंटीमीटर से भी अधिक अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही और तापमान में भी वृद्धि रही, अल्मोड़ा में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश तथा जल भराव होने की संभावना है।