Almora News:अल्मोड़ा में नर्सिंगबाड़ी स्थित एक सौ पचास साल पुराना ऐतिहासिक कुंआ अपना अस्तित्व बचाने को कर रहा संघर्ष,पार्षदों, रेडक्रास एवं स्थानीय लोगों ने इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की लगाई प्रशासन से गुहार

अल्मोड़ा–अल्मोड़ा नगर के नरसिंह बाड़ी में स्थिति करीब एक सौ पचास साल पुराना कुंआ अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्र में स्थित यह एकमात्र कुंआ एक सौ पचास साल पुराना एवं चौबीस फिट गहरा है। विदित हो कि पार्षद अमित साह मोनू के नेतृत्व में विगत दो माह से प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण, संवर्धन एवं सफाई की मुहीम चलाई जा रही है।जिस क्रम में आज पार्षद, रेडक्रास एवं स्थानीय लोग नरसिंह बाड़ी स्थित लगभग एक सौ पचास वर्ष पुराने कुएं पर पहुंचे जो बेहद दयनीय स्थिति में है।मौके पर उपस्थित रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने कहा कि वर्ष 2003 से इस कुंए को संरक्षित करने के लिए वे लगातार सरकारी विभागों से पत्राचार कर रहे हैं लेकिन स्थिति जस की तस है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भूगर्भीय टीम द्वारा भी इसका सर्वे कर बताया गया कि इसमें पानी है। लेकिन देखभाली के अभाव में यह ऐतिहासिक विरासत विलुप्त होने के कगार पर है।पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि प्रशासन को इसका संज्ञान लेकर इस ऐतिहासिक कुंए को जीवित कर इसका संरक्षण करना चाहिए क्योंकि एक सौ पचास साल पुराना यह एकमात्र कुंआ बचा है। उन्होंने स्थल से ही नगर निगम मेयर अजय वर्मा से दूरभाष पर भी बात की। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द नगर निगम की टीम भी इस ऐतिहासिक नौले का निरीक्षण करने आयेगी।अमित साह मोनू ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में बेहद आवश्यक है कि हम अपने प्राकृतिक जल स्त्रोतों का संरक्षण करें जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को भी इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह कुंआ इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि यह पर्वतीय क्षेत्र की एकमात्र कुंआ हैं और एक सौ पचास साल पुराना है।इस दृष्टि से यह हमारी ऐतिहासिक धरोहर भी है। उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम के साथ इस ऐतिहासिक धरोहर को पुनर्जीवित करने के यथासंभव प्रयास करेंगे।पार्षद अर्जुन बिष्ट ने कहा कि प्रशासन को भी ऐसी ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने आमजन से भी निवेदन किया कि प्राकृतिक स्रोतों की साफ सफाई, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी आगे आयें।इस अवसर पर अल्मोड़ा रेडक्रॉस चेयरमैन आशीष वर्मा,पार्षद अमित साह मोनू,पार्षद अर्जुन बिष्ट, कृष्णा सिंह, दीपक वर्मा,उत्सव मल्ल, अनूप साह,रोहित वर्मा आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।