Almora News:आयुष विभाग जिला अल्मोड़ा में सीड राखी कार्यक्रम का किया आयोजन,सीड राखी के उद्द्देश्य एवं संकल्प से- हरित पर्यावरण और स्वस्थ एवं नशा मुक्त, समाज की ओर

“सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” के भाव के साथ आयुष मंत्रालय, आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग, के निर्देशानुपालन नै आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं अल्मोड़ा के सौजन्य से, सीड राखी कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सौहार्द, पर्यावरण चेतना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अनुपम संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मोहम्मद शाहिद द्वारा सीड राखी का उद्द्देश्य एवं लक्ष्य का परिचय और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला अधिकारी महोदय से की गई ताकि पूरे जिले में सकारात्मक मोटिवेशनल मैसेज जाए. अपर जिला मुख्य अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, डीडीओ, बाल विकास अधिकारी, सी.ओ. सिटी अल्मोड़ा, पुलिस कांस्टेबल्स एवं अन्य सम्मानित जन, नेशनल अवार्डेड श्री कल्याण मनकोटी जी एवं प्रत्येक ब्लॉक में चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया गया साथ ही कुछ सहयोगी संस्थाओं का भी सहयोग रहा
सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनमानस को राखी बांधकर इस भावनात्मक अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। तत्पश्चात बायो ग्रेडेबल पेपर में सीड बीजों का रोपण किया गया हरियाली राखी का प्रतीकात्मक रूप से संदेश फैलाया कि हम सब मिलकर एक स्वास्थ्य और पर्यावरण, नशा मुक्ल, स्वच्छ, स्वस्थ, हरित और कौशलयुक्त उत्तराखंड के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध हैं।
यह सामूहिक संकल्प लिया गया कि हम अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य संवर्धन और सामाजिक उत्थान के मूल्यों को आत्मसात करेंगे।
इस प्रेरणादायक आयोजन के समन्वयक और संचालक के रूप में मैं, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, आयुष विभाग की समर्पित टीम और टीम CBC अल्मोड़ा के उत्साही साथियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, जिनके सेवाभाव और सहभागिता ने इस आयोजन को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, अल्मोड़ा।