Almora News:क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब जिले में ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदारों की कवायद शुरू

क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के चुनाव परिणाम घोषित होते ही जिले में ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रमुख पद के दावेदारों ने समर्थन जुटाने के लिए रणनीतिक बैठकों और जोड़-तोड़ की कवायद शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, संभावित समर्थन हासिल करने के लिए निर्वाचित सदस्यों को शिमला, मनाली सहित नेपाल की राजनीतिक सैर पर ले जाने की योजना भी बनाई जा रही है। कुछ प्रभावशाली दावेदारों ने अपने नजदीकी सदस्यों को पहले ही लामबंद करना शुरू कर दिया है जबकि अन्य नव-निर्वाचित सदस्यों से व्यक्तिगत संपर्क साधकर समर्थन सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। राजनीतिक चर्चा है कि यह पर्यटन आधारित रणनीति प्रदेश के अन्य हिस्सों में पहले भी अपनाई जा चुकी है। संवाद
🌸गठबंधन और गुटबाजी का दौर शुरू
चुनाव परिणामों के बाद अब ब्लॉक स्तर पर गुटबाजी और संभावित गठबंधनों की भी सुगबुगाहट है। कई दावेदार निर्दलीय और अन्य दलों के सदस्यों से संपर्क साधने में जुटे हैं। कुछ प्रमुख चेहरे सत्ता पक्ष से जुड़े होने के कारण मजबूत माने जा रहे हैं, जबकि कुछ स्थानीय लोकप्रियता और पुराने समीकरणों के सहारे मैदान में डटे हैं।
🌸प्रशासन की निगरानी तेज
ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर संभावित खरीद-फरोख्त की आशंका को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सूत्रों के अनुसार, जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों को गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।