Weather Update:उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार, मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज प्रदेश में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने आज के लिए देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ जमकर बारिश होने के आसार हैं। 6 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। येलो अलर्ट के चलते स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम बारिश का रहा, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना है।