ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 31 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। शनिवार को देहरादून की ज्यादातर हिस्सों में चटख धूप खिली रही। आसमान साफ होने और तेज धूप निकलने की वजह से चिलचिलाती गर्मी ने परेशान किया। तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

🌸केदारनाथ पैदल मार्ग प्रभावित

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

पर्वतीय इलाकों में पिछले कुछ दिनों तक बारिश की रफ्तार कम रही, लेकिन शनिवार को बारिश आफत बनकर बरसी। शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश ने शनिवार को जमकर तांडव मचाया। मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गौरीकुंड में घोड़ा पड़ाव के पास पहाड़ी का हिस्सा टूटने से केदारनाथ पैदल मार्ग 3 घंटे तक बंद रहा। मार्ग बंद होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री फंस गए थे। जिन्हें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने सुरक्षित रास्ता पार कराया।

भूस्खलन होने के बाद सोनप्रयाग से ही यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया, जबकि केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं को विभिन्न पड़ाव पर रोका गया। वहीं विष्णु प्रयाग में भूस्खलन होने से पुरानी जलधारा का पैदल मार्ग बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:दीपावली पर्व के अवसर पर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग,24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

🌸घरों में घुसा मलबा

उधर यमुनोत्री हाइवे पर फूल चट्टी-जानकीचट्टी सड़क लगभग 40 मीटर तक धंस गई है। इसके चलते वाहनों को खरसाली मार्ग से भेजा जा रहा है। रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक में चार मकान जमींदोज हो गए और कई घरों में मलबा भी घुस गया। बारिश के कारण शनिवार को नौगांव में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया। त्यूणी में टोंस नदी का जलस्तर भी बढ़ गया।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *