उत्तराखंड में ट्रैकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा-सतपाल महाराज
देहरादून से श्रीकंठ पर्वत शिखर के लिए 12 पर्वतारोहियों का दल पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 14 युवक-युवतियों का दल उत्तरकाशी से 75 किलोमीटर दूर वाहन से जाएंगे, जिसके बाद ट्रेक कर नीलकंठ पर्वत पहुंचेंगे।
उत्तराखंड मॉन्टेरिंग के लिहाज से बेहद ख़ास भी है क्योंकि 6 हज़ार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सबसे ज़्यादा पीक्स उत्तराखंड में हैं। हालांकि समय के साथ जिस तरीके का पर्वतारोहण उत्तराखंड में होना चाहिए था,
वह नहीं हो पाया है। क्योंकि सिंगल विंडो सिस्टम ना होने के चलते कई तरीके की पर्वतारोहियों को परेशानी आती आती हैं, हालांकि अब पर्यटन विभाग का कहना है कि सिंगल विंडो सिस्टम बनाकर मॉन्टेरिंग के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को आसानी हो सके उस पर काम किया जा रहा है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ट्रैकिंग को बढ़ावा देने पर काम किया जा रहा है, जिन लोगों की पर्वतारोहण में रुचि है, उनके लिए आसानी से सभी चीजें उपलब्ध हो सकें, इस पर भी विभाग काम कर रहा है।