ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टनगर में दो दिन पहले मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक युवक अल्मोड़ा का रहने वाला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को ट्रांसपोर्टनगर में पानी की टंकी के नीचे कबाड़ हुई कार के अंदर एक युवक का शव मिला था। गुरुवार को मृतक की शिनाख्त अल्मोड़ा के ग्राम पोखरधार, पोस्ट शीतलाखेत निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र पनीराम के रूप में हुई। अनिल पिछले 10-12 वर्षों से ट्रांसपोर्टनगर में पल्लेदारी का करता था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चयन वेतनमान पर रोक से शिक्षकों में आक्रोश, सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी ⚖️

अस्पताल में उपचार के बाद वह स्वस्थ था। दो दिन पहले उसकी संदिग्ध अवस्था में लाश मिली। मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शव शिनाख्त के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान भी नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *