Uttrakhand News:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज,मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ ले हिस्सा

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। इस अवसर पर सभी मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें।
अपने वोट जी शक्ति से ऐसे प्रतिनिधियों को चुनें जो न सिर्फ योग्य और ईमानदार हों, बल्कि जनसेवा के प्रति समर्पित भी हों।
आपका एक वोट न केवल मजबूत पंचायतों की नींव रखेगा, बल्कि राज्य के ग्रामीण विकास को नई दिशा भी देगा।
आइए, हम सभी मिलकर लोकतांत्रिक मूल्यों को और सुदृढ़ करें और एक सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर उत्तराखंड की ओर कदम बढ़ाएं।