Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध कड़क एक्शन से तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,कोतवाली रानीखेत ने लगभग पौने तीन लाख कीमत की कुल 1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 स्पोर्ट्स बाइक सवार युवकों को दबोचा

0
ख़बर शेयर करें -

आज प्रातः कोतवाली रानीखेत ने लगभग पौने तीन लाख कीमत की कुल 1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 स्पोर्ट्स बाइक सवार युवकों को दबोचा

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा ने समस्त थाना प्रभारियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की ब्रिकी / तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 14.07.2025 की प्रातः चेकिंग के दौरान सुभाष चौक रानीखेत से 02 बाइक सवार युवक मुकेश सिंह व अंकुश सिंह दानू के कब्जे से कुल 1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए, कोतवाली रानीखेत में FIR NO- 13/2025 धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई और बाइक को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:शीतलहर को लेकर CM धामी का अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश

मुकेश बी० फार्मा और अंकुश पॉलिटेक्निक कर रहा है।

🌸गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता-
01- मुकेश सिंह उम्र 21 वर्ष पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम उमचिया पो0 तीजम थाना धारचूला जिला पिथौरागढ
02-अंकुश सिंह दानू उम्र 19 वर्ष S/O नेत्र सिंह दानू निवासी ग्राम तीजम पोस्ट तीजम थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में गूंजा बांग्लादेशी हिंदुओं के उत्पीड़न का मुद्दा: विहिप और बजरंग दल ने फूंका यूनुस सरकार का पुतला, दीपू दास के लिए मांगा न्याय

🌸बरामदगी- 1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस

🌸कीमत- 2,87,000 रुपये

🌸कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम-
1- उ0नि0 श्री बिशन लाल
2- अपर उ0नि0 श्री कैलाश चन्द्र
3- हेड कानि0 श्री फिरोज खान
4- कानि0 श्री देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *