आगामी मानसून सत्र को लेकर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

 

जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशों के क्रम में आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत जनपद अंतर्गत किसी भी प्रकार की आपदा/आपातकालीन स्थिति में त्वरित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बागेश्वर अंतर्गत जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र,

 

बागेश्वर स्थापित किया गया है। इसी प्रकार से समस्त तहसील अंतर्गत आपदा कंट्रोल रूम 24×7 स्थापित किये गए है, जिस हेतु जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र

 

 

बागेश्वर दूरभाष नंबर 05963-220196,220197, टोल फ्री नंबर 1077 (बी0एस0एन0एल0 उपभोक्ता हेतु) मोबाइल नंबर -7536827373, 8859223535,9634912152 तहसील बागेश्वर 05963-220003/220024 तहसील कपकोट 05963-253196 तहसील गरुड़ 05963-250803, 7088802332,7456917292 तहसील कांडा 05963-241243 तहसील काफलीगैर 8475046832 तहसील दुगनाकुरी 8430280154 में सूचनाएं प्रेषित की जा सकती है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *