Almora News:सिमतोला ईको पार्क में मनाया गया वन महोत्सव,विभिन्न प्रजाति के लगाए गए पौंध

आज दिनाँक 03/07/2025 को सिमतोला ईको पार्क में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वन महोत्सव मनाया गया जिस में विभिन्न प्रजाति के पौंध लगाए गए जैसे बाँज, उतीस, अंगु तथा औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में वन विभाग से वन क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा श्री मोहन राम आर्या, अनुभाग अधिकारी अल्मोड़ा भास्कर नाथ महंत, अनुभाग अधिकारी स्टेशन अमित सिंह भैसोड़ा, वन बीट अधिकारी विमला देवी, राहुल मराल, विवेक तिवारी, ममता बिष्ट तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया जिनमें झीझाड़ वॉर्ड पार्षद अमित शाह मोनू ,नंदा देवी वॉर्ड पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट, लक्ष्मेश्वर वार्ड पार्षद अभिषेक जोशी, त्रिपुरासुंदरी वार्ड पार्षद श्याम पांडेपूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट जी तथा महिला हार्ट संस्था अल्मोड़ा से राजु कांडपाल और गीता पांडे भी मौजूद रहे।