ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) को अपना क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआइ ने स्वीकृति दी है। जल्द ही बीसीसीआइ की टीम स्टेडियम का चयन करने के लिए उत्तराखंड आएगी।

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर इंटरनेशनल काउंसिल आफ क्रिकेट (आइसीसी) के अध्यक्ष जय शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात को उत्तराखंड के लिए कई मायनों में खास माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

सचिव महिम वर्मा के अनुसार, जय शाह ने पिछले सालों में हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) आयोजनों की तारीफ कर उन्हें बधाई दी। आगामी यूपीएल की तैयारी के विषय में चर्चा कर हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।

उत्तराखंड में क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधारने के लिए जय शाह ने सीएयू का बजट भी बढ़ाया। उन्होंने वादा किया कि वह आगामी सालाना अवार्ड समारोह में खुद आएंगे और उनके साथ बीसीसीआई के सचिव भी मौजूद रहेंगे। सचिव महिम वर्मा ने उम्मीद जताई है कि बीसीसीआइ की मदद से उत्तराखंड में जल्दी ही आइपीएल जैसे बड़े खेल आयोजित हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 18 अक्टूबर 2025

सीएयू का अपना अलग स्टेडियम बन जाने से अफगानिस्तान से लेकर अन्य देशों के खिलाड़ी भी इसको अपने होम ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधि और रोजगार के अवसर काफी तेजी से विकसित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *