Weather Update:उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी,अन्य जिलों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड का मौसम 26 जून 2025: उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार है।

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी जनपदों तक बारिश का दौर जारी है। कहीं तीव्र बौछारें पड़ रही है तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। कुमाऊं के क्षेत्र में बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ रही है।

मैदानी जनपदों में हो रही बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट आई है। बुधवार को देहरादून में सुबह से ही बादल छाए रहे। हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकलती रही। दोपहर के समय कुछ क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ी तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई।

दिनभर बादल छाए रहने और बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून के अधिकतम तापमान में 6.2 की गिरावट आई है जबकि न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ककराली गेट से नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण में ईको-टूरिज्म हेतु जिप्सी संचालन का सुनहरा अवसर नन्धौर वाइल्डलाइफ सफारी के लिए जिप्सी/योद्धा वाहन संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

बारिश होने के बाद से देहरादून के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। वहीं बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित चारों धामों व आसपास की क्षेत्र में देर रात बारिश होने से लोगों के मुश्किल में बढ़ गई है।

पहाड़ी मार्गों पर जगह-जगह भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो रहा है, जबकि यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को पिथौरागढ़ में चेटलकोट के पास पहाड़ी टूट गई जिससे बोल्डर और मलबा आने के कारण धारचुला -तवाघाट मोटर मार्ग बंद हो गया, जिसके चलते आदि कैलाश यात्रा पूरी कर लौट रहे यात्रियों के वाहन चेतलकोट में फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर द्वाराहाट और रानीखेत में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन

प्रदेश में बारिश के चलते मलबा आने से 33 मार्ग बंद हो गए हैं। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ से आगे पिनौला घाट में मलबा आने के कारण बड़े वाहनों के लिए बंद हैं। पीएमजीएसवाई के 24 और लोक निर्माण विभाग के 6 मार्ग बंद हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। देहरादून, टिहरी, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है साथ ही चार धाम यात्रा मार्ग पर भी बौछारें पड़ने की संभावना है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम धूप और बारिश का रहा, दिन भर आसमान में बादल छाए रहे अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *