Weather Update:मौसम विभाग ने आज पहाड़ों से लेकर मैदान तक हल्की बौछार पड़ने की जताई संभावना,आगामी 29 जून तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से प्रभावी दिख रहा है। पूर्वानुमानों के मुताबिक, इस वर्ष मॉनसून सीजन में 6 फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज पहाड़ों से लेकर मैदान तक हल्की बौछार पड़ने की संभावना जताई है।

देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने और तीव्र वर्षा के दौर होने का अनुमान है। हालांकि, देहरादून में देर रात से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है। आगामी 29 जून तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है।देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों और अधिकांश जिलों में मंगलवार भोर से ही बादल मंडरा रहे हैं। हल्की से मध्यम बारिश का दौर भी जारी है। देहरादून में देर रात से हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी कमी आई है। पहाड़ों में बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दी है। जगह-जगह भूस्खलन होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं चार धाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चयन वेतनमान पर रोक से शिक्षकों में आक्रोश, सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी ⚖️

🌸जनजीवन पर पड़ा प्रभाव

कुमाऊं मंडल के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो रखा है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और गर्मी से भी फ़ौरी राहत मिली है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आने से गर्मी तो कम हुई है, लेकिन बारिश आफत बन गई है। जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से मार्ग बाधित हो रहे हैं।

केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में बार-बार आवाजाही बाधित हो रही है। वहीं, यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर पहाड़ी दरकने से हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

🌸आईएमडी का आया पूर्वानुमान

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम के दो रंग: पहाड़ों में चटक धूप से बढ़ा पारा, मैदानों में कोहरे का 'येलो अलर्ट'

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं है। आज बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश के दौर हो सकते हैं।

देहरादून में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि चार धाम यात्रा मार्गों पर तीव्र बारिश के दौर होने और संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है। बारिश और हवाओं के असर से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही बादल रहे और बारिश रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार हल्की वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *