National News:खत्म हुआ 18 साल का वनवास,पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार RCB ने जीता खिताब

0
ख़बर शेयर करें -

विराट कोहली (43) के बाद क्रुणाल पांड्या (4 ओवर में 17 रन और दो विकेट) की मैच विनिंग स्पेल के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया.

अपना चौथा फाइनल खेलने उतरी RCB का यह पहला आईपीएल खिताब है और इसके साथ ही टीम ने पिछले 18 साल के खिताबी सूखे को समाप्त कर दिया. RCB को इससे पहले 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में जबकि पंजाब को 2014 के फाइनल में हार मिली थी.

अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बेंगलुरू ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया और फिर पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रनों पर रोक दिया.

बेंगलुरू से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह (26) और प्रियांश आर्य (24) के रूप दो अनकैप्ड बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 30 गेंदों पर 43 रनों की साझेदारी की. पंजाब ने इसके बाद 79 रन के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए.

इन तीन विकेटों में पिछले मैच के जीत के हीरो रहे कप्तान श्रेयस अय्यर (1) का विकेट शामिल था. अय्यर क्रीज पर आने के बाद दो गेदों के अंदर ही पवेलियन लौट गए. उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.

पंजाब को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए अंतिम 8 ओवरों में 93 रनों की दरकार थी और जोश इंग्लिस (39) तथा नेहाल वढेरा (15) की जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी करके पंजाब को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने क्वारब का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लेकिन अगले ही ओवर में क्रुणाल पांड्या ने इंग्लिस को सीमारेखा पर कैच आउट कराकर बेंगलुरू को बड़ी सफलता दिला दी. इंग्लिस 23 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के लगाकर आउट हुए. पंजाब के लिए यहां से मुश्किलें बढ़ती चली गई और टीम का आवश्यक रन रेट भी बढ़ता चला गया.

पंजाब की जीत के लिए अंतिम छह ओवर में 86 रन बनाने थे और वढेरा तथा शशांक सिंह (नाबाद 61) की जोड़ी क्रीज पर थी. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े. नेहाल 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए और फिर मार्कस स्टोयनिस (6) भी आउट हो गए. यहां पर पंजाब मैच से बाहर चली गई और बेंगलुरू ने 6 रन से मैच जीतकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

बेंगलुरू के लिए क्रुणाल और भुवनेश्वर के दो-दो विकेटों के अलावा यश दयाल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट चटकाए.

इससे पहले, अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को नौ विकेट पर 190 रन पर रोक दिया.

चार बार फाइनल हार चुकी आरसीबी के लिए विराट कोहली भी 35 गेंद में 122.85 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाकर आउट हो गए. मैदान पर ‘कोहली कोहली’ और ‘आरसीबी आरसीबी’ के शोर के बीच विराट पहले की तरह पारी के सूत्रधार की भूमिका नहीं निभा सके. कोहली ने अपनी पारी में सिर्फ तीन चौके लगाए. पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 55 रन था लेकिन छठे से 11वें ओवर के बीच सिर्फ 42 रन बने.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पार्षदों की नौलौं के संरक्षण की पहल में हिसालू संस्था भी दे रही साथ,ग्रीन हिल संस्था भी शामिल हुई बल्ढौटी जंगल में स्थित नौले की आज हुई सफाई,एक माह में चार नौलों की पार्षद अमित साह के नेतृत्व में हो चुकी है सफाई, परम्परागत नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठा प्रयास

फिल साल्ट (16) ने पहले ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन अगले ओवर में विकेट गंवा बैठे. मिडआन पर खड़े पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दस कदम से अधिक पीछे की ओर लेते हुए जैमीसन की गेंद पर शानदार ऊंचा कैच लपका.

साल्ट के आउट होने का आरसीबी की पारी पर बड़ा असर पड़ा क्योंकि मयंक अग्रवाल (24), रजत पाटीदार (26) और लियाम लिविंगस्टोन (25) अच्छी शुरूआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए. जैमीसन ने सटीक लैंग्थ और लाइन के साथ गेंदबाजी की और विविधता से बल्लेबाजों को उलझाये भी रखा. उन्होंने चार ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

दूसरे ओवर में साल्ट को अय्यर के हाथों लपकवाने के बाद जैमीसन ने 11वें ओवर में शानदार यॉर्कर पर पाटीदार को पगबाधा आउट किया. जैमीसन के चौथे और पारी के 17वें ओवर में जितेश शर्मा ने दो और लिविंगस्टोन ने एक छक्का लगाकर कुल 23 रन बंटोरे. जितेश ने दस गेंद में दो चौकों और दो छक्कों के साथ 24 रन बनाए.

जैमीसन ने फुलटॉस पर लिविंगस्टोन को पगबाधा आउट किया. पहले तीन ओवर में 37 रन देने के बाद भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन देकर तीन विकेट चटकाये । उन्होंने कृणाल पंड्या ( चार), भुवनेश्वर कुमार (एक) और रोमारियो शेफर्ड (17) को आउट करके आरसीबी को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *