Almora News:थाना देघाट ने स्कूल में लगाई जागरूकता पाठशाला छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में दी जानकारियाँ

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/ थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, कॉलेजों, नगरों, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रो में नशा मुक्त अभियान के तहत वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
आज दिनांक 22.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महन्त द्वारा आर्य राजकीय इंटर कॉलेज देघाट, अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। छात्रों को नशे से दूर रहने व कोई गांव में यदि नशे से सम्बंधित सामान बेचता है तो पुलिस को सूचना देने के सम्बन्ध में बताया गया।
इसके अतिरिक्त साइबर ठगी जैसे- कस्टमर केयर फ्रॉड/गुगल फ्रॉड, एनीडेक्स, क्यूआर स्कैन फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, OLX फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजीटल अरेस्ट फ्रॉड, KYC अपडेट, UPI(डिजीटल पेमेंट), ऑन लाइन लोनिंग फ्रॉड, साइबर बुलिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर हमेशा सजग रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही यातायात नियमों,डायल 112 ,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नवीन कानूनों, महिला एवं बाल अपराध, संचार साथी ऐप व उत्तराखंड पुलिस हेल्प लाइन नम्बर 112, चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।