Almora News:महिलाओं की सुविधा और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल: प्रत्येक वार्ड में “महिलाओ हेतु कॉमन रूम खोलने की मांग

0
ख़बर शेयर करें -

आज नगर निगम अध्यक्ष को महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक महत्वपूर्ण मांगपत्र सौंपा गया, जिसमें नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में महिलाओं के लिए  कॉमन रूम स्थापित किए जाने की मांग की गई। यह पहल महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए की गई है।

मेहिलाओ के लिए कॉमन रूम का उद्देश्य केवल विश्राम स्थल प्रदान करना नहीं है, बल्कि महिलाओं को एक ऐसा सुरक्षित और सहयोगी वातावरण देना है, जहां वे आपस में संवाद कर सकें, अपने विचार साझा कर सकें, और सामाजिक जागरूकता व आत्मनिर्भरता की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चार अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा,19,106 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

🌸प्रस्तावित सुविधाएँ:

महिलाओं के लिए सुरक्षित और गोपनीय स्थान

बैठने व विश्राम की समुचित व्यवस्था

स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएँ

संवाद, जागरूकता व आत्मनिर्भरता हेतु सामूहिक मंच

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह पहल समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश होगी और महिलाओं को मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से बल प्रदान करेगी। इस स्थान को महिलाएं सामूहिक विमर्श, काउंसलिंग, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी उपयोग कर सकेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता संशोधन लाने की तैयारी,विवाह पंजीकरण की अवधि बढ़ाने पर विचार

प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम से मांग की कि इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए इसे आगामी बजट एवं योजनाओं में सम्मिलित किया जाए।

🌸“यदि महिलाएं सशक्त होंगी, तो समाज और राष्ट्र स्वयं सशक्त होगा।” ज्ञापन देने मै पार्षद वैभव पाण्डेय, बीना,किरण,स्वाति,कल्पना,कंचन आदि लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *