अच्छी खबर वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में लोहाघाट के 3 कराटे खिलाड़ियों का चयन जिलाधिकारी दी शुभकामनाएं
वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (WKF)की ओर से इजिप्ट में आयोजित होने वाली वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु भारतीय टीम में चयनित जनपद चंपावत के 3कराटे खिलाड़ियों को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला कार्यालय सभागार में शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आगामी 10 जून से 12 जून तक आयोजित वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप 2022 के तहत भारतीय दल में उत्तराखंड से चयनित चंपावत के तीनो खिलाड़ी इजिप्ट जा रहे है 22 खिलाड़ी के साथ ही 10 लोगो का स्टाफ भारतीय दल में शामिल है।
जिलाधिकारी ने शुभकानाए देते हुवे कहा की आप सभी की लगन एवम मेहनत से ही आज आप इस मुकाम पर है। मुझे आशा ही नही पूरा विश्वास है कि आप सभी प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश व चंपावत जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे।
उन्होंने दीपक सिंह, साक्षी बिष्ट व जतिन जोशी के इस बेहतरीन सफर को देखते हुवे कहा की उम्मीद है की सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सच्ची खेल भावना ट्रू स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते हुए देश के लिए मेडल जीत कर लायेंगे। खिलाड़ियों को प्रशासन द्वारा कराटे किट का सहयोग किया गया और कहा की भविष्य में भी हर संभव सहयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे डो एसोसिएशन चंपावत द्वारा सहयोग के लिए जिलाधिकारी एवम भू-वैज्ञानिक प्रदीप कुमार का आभार जताया