बगेश्वर में माननीय एस0एम0डी0 दानिश, जिला जज अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर, मंजू सिंह मुण्डे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया व्रक्षारोपण

0
ख़बर शेयर करें -

मा0 उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के तत्वावधान में एस0एम0डी0 दानिश, जिला जज अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर, मंजू सिंह मुण्डे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बागेश्वर, एस0एस0 करायत, रेंजर ऑफिसर, बागेश्वर, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा एवं वन विभाग कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा व्रक्षारोपण किया गया।

 

जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार व्रक्ष लगाये गई। एस0एम0डी0 दानिश द्वारा आम जनता को अनुरोध किया कि आप सभी लोग आपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्रक्षारोपण करें जिससे आने वाले समय पर्यावरण को संतुलन बनाये रखा जा सकें।

 

मंजू सिंह मुण्डे द्वारा अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण के साथ साथ पेड़ो की सुरक्षा एवं संरक्षण भी करना अनिवार्य है जिससे पेड़ मृत होने से बच सकें।

 

एस0एस0 करायत, रेंजर ऑफिसर बागेश्वर द्वारा जंगलों को आग से बचाने के लिए हर नागरिक सजग रहने के लिए कहा तथा कही पर जंगलों में आग की घटना होने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने को कहा।

 

 

अंत मे वृक्षप्रेमी किशन सिंह मलड़ा ने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया तथा साथ ही साथ पेड़ को उचित मात्रा में खाद एवं पानी देने एवं जिस स्थान पर पेड़ लगाया है उसका संरक्षण करना अनिवार्य है।

रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *