बागेश्वर-पुलिस आपके द्वारा के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया थाना दिवस का आयोजन
आज पुलिस आपके द्वार के तहत थाना दिवस मनाये जाने क्रम में मुझ प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में मण्डलसेरा पीपलचौक पर थाना दिवस का आयोजन किया गया ।
थाना दिवस में 06 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायत बतायी जिनमें से सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया । थाना दिवस पर जन प्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु व फरियादी मौजूद रहे ।
थाना दिवस मनाने के उपरान्त पर्यटन पुलिस की भूमिका निभाते हुए महाराष्ट्र से आये पर्यटन राजेश बन्थौल को बागेश्वर व बागनाथ मन्दिर का भ्रमण कराया गया । पर्यटक को बागनाथ मन्दिर से जुड़ी ऐतिहासिक, भौगोलिक जानकारियां दी गयी ।
रिपोर्ट:- हिमांशु गढ़िया