बिना अनुमति धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर ध्वनि यन्त्रों का प्रयोग करने पर होगी कार्यवाही
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में धार्मिक स्थलों पर नियम विरुद्ध प्रयोग किये जा रहे लाउडस्पीकर ध्वनि यन्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अब कुल 45 धार्मिक स्थलों चिन्हित किया गया है,
जिनमें लाउडस्पीकर ध्वनि यन्त्रों प्रयोग किया जा रहा है । अब तक 2 धार्मिक स्थलों द्वारा अनुमति प्राप्त की गयी है व कुल 43 संचालको को अनुमति प्राप्त करने के लिए नोटिस दिया गया हैं,
यदि धार्मिक स्थलों द्वारा नोटिस अवधि के दौरान अनुमति प्राप्त नहीं की जाती है, तो धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर ध्वनि यन्त्रों को हटवाया जा रहा है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नोटिस के उपरान्त भी लाउडस्पीकर ध्वनि यन्त्रों के प्रयोग की अनुमति प्राप्त नहीं करने पर 11 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर ध्वनि यन्त्रों को हटवाया गया हैं ।