Uttrakhand News:एक दिन के दौरे पर आज उत्तराखंड आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हर्षिल में संबोधित करेंगे जनसभा,मुखवा पहुंचकर मां गंगा की करेंगे पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर आज उत्तराखंड (PM Modi Mukhba-Harsil Visit) जाएंगे. इस दौरान वह हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और मुखवा पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे.
उनके स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं. पिछले दिनों हुई बर्फबारी से सराबोर हर्षिल घाटी में पीएम मोदी के दौरे से गर्मजोशी का माहौल है.