Uttrakhand News:उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 रिक्त पदों को भरने की की घोषणा

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) को प्रस्ताव भेजा है।

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। 

🌸कितनी वैकेंसी

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 439 पदों से 218 पर जनरल केटेगरी के लिए, 112 पद अनुसूचित जाति (SC), 9 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए, 68 पद OBC के लिए और 32 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS के लिए आरक्षित किए गए हैं. इस प्रकार अलग-अलग वर्गों के लिए उचित आरक्षण सुनिश्ति किया गया है। ताकि विभिन्न जातियों और वर्गों के योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकें। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:गांधी पार्क चौहान पाटा अल्मोड़ा में विभिन्न ट्रेड यूनियनो द्वारा गांधी पार्क चौहान पाटा अल्मोड़ा में धरना प्रदर्शन कर आम हड़ताल में की शिरकत

🌸इन विभागों में होगी नियुक्ति

डॉ. रावत ने यह भी बताया कि प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के दो दर्जन से अधिक विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, गायनोकोलॉजी, ऑप्थाल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ओटो राइनो लैरींगोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, साइकेट्रिस्ट, रेडियोडायग्नोसिस, रेडियोथेरेपी और रेस्पिरेटरी जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं। इसके अलावा डॉ. रावत ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक को प्राचार्यों और एसोसिएट प्रोफेसरों के पदोन्नति पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए। 

🌸भर्ती का शेड्यूल

इस भर्ती का संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी 19 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी। इसके बाद 1 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 होगी। साथ ही आवेदन शुल्क भी 21 मार्च तक जमा किया जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र कैंची धाम में गुरु पूर्णिमा पर बाबा भक्तों का सैलाब उमड़ा,लगी लंबी कतारें

🌸सैलरी कितनी होगी

उत्तराखंड मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-11 के तहत 67,700 रुपए से लेकर 2,08,700 रुपए तक का वेतनमान मिलेगा। सरकारी शिक्षण पदों पर नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *