ख़बर शेयर करें -

सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा इस बार पांच अप्रैल को आयोजित होगी। इससे पूर्व हर बार जनवरी के प्रथम सप्ताह में यह परीक्षा आयोजित होती थी और इस बार परीक्षा को लेकर जो भ्रम की स्थिति थी, वह भी अब स्पष्ट हो गई है।

🌸राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

बता दें कि देशभर में चल रहे भारतीय रक्षा मंत्रालय के 33 सैनिक स्कूल अपने आप में भारतीय सेवा में अधिकारी बनने की दिशा में पहली सीढ़ी होते हैं। सैनिक स्कूल में अध्ययन करने के बाद भारतीय सेवा के उच्च शिखर तक अब तक कई अधिकारी पहुंचे हैं। हर बार सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा जनवरी पहले सप्ताह में पड़ने वाले रविवार को होती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश को लेकर आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन का समय रखा था और 24 जनवरी तक फीस ऑनलाइन जमा की जानी थी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:वित्त विभाग ने राज्य में जमीन की सर्किल दरों का प्रस्ताव किया तैयार,सर्किल दरों में औसतन 20 से 25 प्रतिशत की होगा बढ़ोतरी

इसके बाद इस परीक्षा को फरवरी प्रथम सप्ताह में आयोजित किए जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सभी कयासबाजी पर विराम लगाते हुए प्रवेश परीक्षा की तिथि पांच अप्रैल घोषित कर दी है। इस बारे में रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पांडेय ने रानीखेत टाइम्स के संपादक श्री जगदीश चंद्र तिवारी के निधन पर व्यक्त किया शोक

परीक्षा आयोजित करने को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी से दिशा-निर्देश सभी परीक्षा केंद्रों को भेजे जा चुके हैं। पांच अप्रैल को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। – वीएस डंगवाल, ग्रुप कैप्टन प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *