Uttrakhand News:उत्तराखंड सरकार ने की किसानों से 3100 मीट्रिक टन मंडुवा की खरीद, सकारात्मक परिणाम आए सामने

0
ख़बर शेयर करें -

मिलेट यानी मोटे अनाज को प्रोत्साहन देने के सरकार के प्रयास रंग लाने लगे हैं। कुछ समय पहले तक उपेक्षित रहने वाला मंडुवा अब हाथों-हाथ बिक रहा है। सरकार ने ही इस साल विभिन्न सहकारी समितियों व किसान संघों के जरिए राज्य के किसानों से 3100 मीट्रिक टन मंडुवा की खरीद की है।

इस वर्ष किसानों के लिए मंडुवा का समर्थन मूल्य 42.46 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है और इसी दर पर यह खरीद भी हुई है।

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मंडुवा की खेती परंपरागत रूप से होती आ रही है, लेकिन बदलते वक्त की मार से यह भी अछूती नहीं रही थी। केंद्र के साथ ही राज्य सरकार ने मिलेट को प्रोत्साहन देने को कदम उठाए तो मोटे अनाज की मुख्य फसल मंडुवा के दिन भी बहुरे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा नशे के विरुद्ध सख्त, नशे के सौदागरों पर कसी जा रही नकेल 07 लाख से अधिक कीमत की गांजा तस्करी में लिप्त 03 तस्करों पर थाना देघाट में गैगस्टर एक्ट में हुआ मुकदमा

🌸न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीद

सरकार ने मंडुवा उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के साथ ही इसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदने की शुरुआत की।

यही नहीं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से लेकर मिड-डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषण कार्यक्रम तक में मंडुवा को शामिल किया। स्टेट मिलेट मिशन के माध्यम से मिलेट फसलों को बढ़ावा और फिर खरीद से लेकर भंडारण तक के कदम उठाए गए।

मंडुवा की खरीद के लिए बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों के सहयोग से राज्यभर में 270 केंद्र स्थापित किए गए। वर्ष 2020-21 में इन खरीद केंद्रों की संख्या मात्र 23 थी।

🌸संघों व समितियों को प्रोत्साहन राशि

मंडुवा खरीद में सहयोग देने वाले किसान संघों व सहकारी समितियों को प्रोत्साहन राशि दी गई। मंडुवा के समर्थन मूल्य में भी 68 प्रतिशत का उछाल आया है। मंडुवा का समर्थन मूल्य वर्ष 2021-22 में 25 रुपये प्रति किलो था, जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 42.46 रुपये प्रति किलो हो गया। खुले बाजार के साथ ही स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज के माध्यम से भी मंडुवा उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:शिक्षा विभाग में आउटसोर्स से 1556 पदों पर होगी भर्ती,शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को एक महीने के भीतर भर्ती के दिए निर्देश

उत्तराखंड में मंडुवा परंपरागत तौर पर उगाया जाता है। यह पौष्टिक होने के साथ ही जैविक भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिलेट उत्पादों केा बढ़ावा दिए जाने के बाद मंडुवा की मांग भी बढ़ी है। इसीलिए राज्य सरकार सीधे किसानों से मंडुवा खरीद करते हुए उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *