Weather Update:उत्तराखंड मौसम पूर्वामान में दो दिन बाद फिर से बदलेगा मौसम,बारिश और बर्फबारी का किए गया पूर्वानुमान जारी

उत्तराखंड के कई शहरों में शनिवार को चटक धूप खिली रही। देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा आदि शहरों में चटक धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से काफी हद तक राहत मिली है। जबकि, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर आदि मैदानी शहरों में कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी का सितम जारी है। उधर, उत्तराखंड मौसम पूर्वामान में दो दिन बाद फिर से मौसम बदलेगा। बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
🌸अल्मोड़ा में सुधरा तापमान, दिन में ठंड गायब
अल्मोड़ा सहित आसपास के हिस्सों में इन दिनों लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। सुबह और शाम के समय तापमान में सुधार आया है। वहीं, दिन में निकल रही चटख धूप ने मौसम खुशनुमा बना दिया है। शनिवार को सुबह के समय घाटी वाले क्षेत्रों में हल्का कोहरा लगा रहा। लेकिन तापमान सामान्य बना रहा। नौ बजे बाद कोहरा छंटा और धूप खिली रही। शनिवार को नगर को अधिकतम तापमान 18 तो न्यूनतम पांच डिग्री रिकार्ड किया गया।
🌸7 पर्वतीय जिलों में छह जनवरी से बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक छह जनवरी से उत्तराखंड के सात पर्वतीय जिलों पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में बारिश के आसार बन रहे हैं। यहां ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। हालांकि सात जनवरी को बारिश कुछ हल्की रहेगी और इसके बाद मौसम शुष्क रह सकता है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहेगा हल्के बादलों के बीच धूप खिली रहेगी घाटी वाले क्षेत्र में सुबह कोहरा छाए रहेगा।