Almora News:अल्मोड़ा जिले में वर्ष 2025 लेकर आ रहा है कई नई सौगातें, जानिए पूरी खबर

0
ख़बर शेयर करें -

नया साल 2025 जिले के लिए नई उम्मीद लेकर आ रहा है। कई ऐसी विकास योजनाएं निर्माणाधीन हैं जो आने वाले साल में पूरी होकर जनता को समर्पित कर दी जाएंगी। इससे जनता को भारी लाभ होगा और जिले के विकास में भी नए आयाम जुड़ जाएंगे।

🌸कुछ इस प्रकार हैं।

🌸शिक्षकों और छात्राओं को प्रशासनिक भवन की मिलेगी सौगात 

अल्मोड़ा। नए साल पर एसएसजे विश्वविद्यालय में 25 करोड़ रुपये से प्रशासनिक भवन धरातल पर उतरने की उम्मीद है। विवि के प्रशासनिक भवन में कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी के कार्यालय के साथ उनके आवास की भी व्यवस्था होगी। इससे विवि से संबद्ध महाविद्यालयों से यहां पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे हो सकेगा। विवि के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि मई 2025 तक विवि के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 3 जुलाई 2025

🌸फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का होगा संचालन

अल्मोड़ा। जिले के लोधिया स्थित फूड क्राफ्ट संस्थान का 15 वर्ष बाद निर्माण कार्य पूरा हुआ। नए साल पर फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट संचालित होगा। हालांकि अभी पर्यटन विभाग को भवन हस्तांतरित नहीं हुआ। संस्थान के संचालित होने से जिले सहित प्रदेश भर के युवा रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। युवाओं के विदेशों में नौकरी पाने की राह होगी आसान तो स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। 

🌸डीनापानी में अस्तित्व में आएगा हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर 

अल्मोड़ा। जिले के डीनापानी में वर्ष 2025 में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर अस्तित्व में आएगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर को कोंचिग लेकर खेल प्रतिभाओं को मिलेगी पहचान। वहीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होंगी आयोजित। अल्मोड़ा को मिलेगी नई पहचान। क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के नए द्वार। 

🌸अधूरी पड़ी सीवर लाइन होगी पूरी 

अल्मोड़ा। नगर में करीब 20 सालों से सीवर लाइन डालने का काम पूरा नहीं हो पाया है। वर्ष 1999 में तत्कालीन विधायक रघुनाथ सिंह चौहान जब विधायक थे तब उन्होंने इसकी शुरुआत कराई थी लेकिन काम पूरा नहीं हो सका। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी अधूरा पड़ा हुआ है। वर्तमान विधायक मनोज तिवारी ने दावा किया है कि जल्द ही इस काम को पूरा करेंगे। नए साल में ये काम पूरा होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:धारचूला तहसील के दार्मा वेल्ली मैं तीजम में फटा बादल,बादल फटने से तीज़म वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बहा

🌸अधूरी पार्किंग होगी पूरी व्यवस्थित 

अल्मोड़ा। नगर में सड़कें छोटी और पार्किंग स्थलों का अभाव होने के कारण वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा नहीं किया जाता है। यहां तीन पार्किंग स्थल बन रहे हैं और दो नए मंजूर हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि नए साल में यह सभी पार्किंग स्थल पूरे हो जाएंगे। शहर को व्यवस्थित तरीके से वहां खड़े करने के स्थल प्राप्त हो जाएंगे। उस शहर को व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *