बगेश्वर की दीपा को नीट पीजी एमडी में मिला दूसरा स्थान
बागेश्वर एनबीइएसएम बोर्ड 2022 नीट पीजी एमडी की परीक्षा में जिले की डा. दीपा गढ़िया प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रही हैं। उन्होंने 800 अंक में 591 प्राप्त किए। उनकी सफलता पर उनके गांव पोथिंग में खुशी की लहर दौड़ गई है।
पूर्व फौजी और हांकी खिलाड़ी राजेंद्र गढ़िया की बेटी डा. दीपा गढ़िया पीजी एमडी की परीक्षा में टापर रहीं। उन्होंने उत्तराखंड में दूसरा स्थान बनाया है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई।
10 और 12 वीं की परीक्षा सेना के विद्यालय पंजाब से 2015 में 93 प्रतिशत के पास की। 2016 में नीट यूजी में 720 अंकों में 580 अंक लेकर मेडिकल कालेज में प्रवेश किया। कोविड महामारी के दौरान बेहतर काम भी किया। वह रेडियोलाजिस्ट, मेडिसन पर तीन वर्ष की डिग्री लेकर जिले में सेवा करेंगी।
वह शीघ्र कपकोट में एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बेटी की सफलता पर कैबिनैट मंन्त्री चंदन राम दास सांसद अल्मोड़ा अजय टम्टा व विधायक सुरेश गढ़िया व पूर्व विधायक बलवंत भौर्याल,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविंद बिष्ट, दीपक गढ़िया आदि ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि बेटी के घर आने पर उसे सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया