मुख्यमंत्री की प्रचंड जीत को लेकर आशा कार्यकृतियों में खुशी
आशा कार्यकर्ती एवं आशा फैसिलिटेटर प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेनू नेगी ने आज चंपावत उप चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी की भारी मतों बिजयी होने पर खुशी जाहिर की रेनू नेगी आशा ने मुख्यमंत्री जी की जीत हासिल पर उनकी प्रसंशा करते हुए
कहा कि धामी जी ने अपने छःमहीने के शासनकाल में उत्तराखंड की मात्र शक्ति के कई निर्णय लिए जिससे उत्तराखंड राज्य की महिलाओं को उसका फायदा मिला
रेनू ने धामी जी के जीत हासिल होने और दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने से आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो में एक उम्मीद जाग गयी है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन में रुका उनकी धन राशि अब आशा एवं फैसिलिटेटरो को जल्द से जल्द मिलने की उम्मीद है ।