गोल्ज्यू मंदिर का पुजारी रहस्यमय तरीके से हुआ लापता। ग्रामीणों नई किया थाने घिराव
स्क्रिप्ट
बता दें कि रामनगर का रहने वाला पुजारी भारत तिवारी पुत्र विनोद तिवारी 30 मई से भवाली चितई गोल्ज्यू मंदिर से घर आते हुए रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है, आज ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए लापता हुए
व्यक्ति को ढूंढने को लेकर किया कोतवाली पुलिस रामनगर का घेराव। बता दें भारत तिवारी भवाली चितई गोलज्यू मंदिर में पुजारी था। जो 30 मई को सुबह मंदिर से रामनगर अपने घर के लिए निकला था, जो शाम तक भी अपने घर नहीं पहुंचा वहीं परिजनों ने काफी खोजबीन की, खोजबीन के बाद थक हार कर रामनगर कोतवाली में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की,
उसके साथ ही 30 मई से आज 3 जून तक भी भारत का पता न लगने र रामनगर के कानियाँ गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोतवाली का घराव करते हुए जल्द से जल्द लापता हुए पुजारी को ढूंढने को लेकर कोतवाली का घेराव किया। वहीं लापता हुए पुजारी भारत तिवारी के भाई दिग्विजय ने कहां कि उनके भाई का 4 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया और रामनगरकि कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है,
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा 2 दिन काC समय दिया गया है अगर हमारे भाई को जल्द नही ढूंढा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि उसके संबंध में गुमशुदगी दर्ज की गई है उन्होंने कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि यह व्यक्ति भीमताल से निकला था। हल्द्वानी में जाकर लास्ट लोकेशन मिली है और हल्द्वानी के काठगोदाम में इसकी लास्ट लोकेशन ट्रेस हुई है, जिसके बाद इसका नंबर भी स्विच ऑफ हो गया है। इस संबंध में हमारे द्वारा उनके परिजनों को आश्वासन दिया गया है। हमारे द्वारा इसमें जांच लगभग पूरी कर ली गई है, थाना रामनगर से इस गुमसुदगी का कोई संबंध नही है।
लेकिन फिर भी प्राथमिकता के आधार पर इसमें गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कारवाई की गई है। थ ही कोतवाल ने कहा कि इनके परिजनों को हमारे द्वारा अन्य पहलूवो को भी बता दिया गया है कि इस व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व में भी साइबर में भी एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमे इनके विरुद्ध हमें जांच में कुछ फैक्ट मीले है, कोतवाल ने कहा कि हो सकता है कि उसने खुद ही अपना नंबर बंद कर दिया हो, लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं, बिंदुओं को जांच में हमारे द्वारा शामिल किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है