Almora News:सोमेश्वर पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द
सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा तहरीर दी गया थी कि उनका पति जो मानसिक रुप से अस्वस्थ हैं बिना बताये घर से कहीं चले गये हैं। जिस सूचना पर थाना सोमेश्वर में मु0अ0स0- 40/2024 धारा 140(3) बीएनएस में एफआईआर पंजीकृत की गयी थी।
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा द्वारा सम्बन्धितों को गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये थे।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की खोजबीन शुरु की गई । सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के बारे में सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से दिनांक 21.12.2024 को ग्वालाकोट (सोमेश्वर) से गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों द्वारा सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
सोमेश्वर पुलिस टीम-
1. अपर उ0नि0 श्री प्रेम सिंह खोलिया
2. हे0कानि0 श्री अमीर चंद्र
3. हे0कानि0 श्री पवन कुमार