Uttrakhand News:उत्तराखंड में आठ व नौ दिसंबर को बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में वर्षा होने का अनुमान
वर्षा व हिमपात के लंबे इंतजार के बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के शीघ्र पश्चिमी हिमालय में पहुंचने की उम्मीद है। इसकी मौसमी गतिविधि उत्तराखंड समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों को प्रभावित करेगी।
उत्तराखंड में कुछ जगह छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा हो सकती है। 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से ठंड बढ़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आठ व नौ दिसंबर को उत्तराखंड में मौसम बदला रहेगा। ऊंचाई वाले जिलों बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में कुछ जगह हल्की से मध्यम व अन्य जिलों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने का अनुमान है।
ऊंचाई वाली चोटियों पर हो सकता है हिमपात
पहले दिन देहरादून व दूसरे दिन चंपावत में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। बागेश्वर, पिथौरागढ़ में ढाई हजार मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर कहीं कहीं हिमपात होने से तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आ सकती है। छह से आठ दिसंबर के बीच मैदानी जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
कुमाऊं के चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार व गढ़वाल में टिहरी, देहरादून, पौड़ी जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान चंपावत में 0.5 डिग्री, मुक्तेश्वर में 4.7, पंतनगर में 4.9, अल्मोड़ा में 1.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा में धूप खिली रहेगी दोपहर बाद बादलों की आवाजही रहेगी।