Almora News:मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर विभागों के अधिकारियों ने किया रानीधारा सड़क का संयुक्त निरीक्षण, स्थानीय सभासद एवं भाजपा पदाधिकारी भी रहे मौजूद

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-लम्बे समय से बदहाली का दंश झेल रहे रानीधारा मार्ग की दशा अब सुधरने लगी है।सड़क सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है और सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य पचास प्रतिशत से अधिक हो चुका है।मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम अल्मोड़ा के सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी,लोक निर्माण विभाग के ए ई,सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता,जल संस्थान के सहायक अभियंता ने संयुक्त रूप से रानीधारा सड़क का निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारी साईं बाबा मन्दिर से पैदल रानीधारा के अन्तिम छोर तक गये तथा धरातल पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी ने गुणवत्ता पूर्वक निर्माण करने के निर्देश भी सम्बन्धित ठेकेदार को दिए साथ ही उनके द्वारा स्थानीय लोगों से भी मौके पर संवाद स्थापित कर आमजन की समस्याओं को जाना गया तथा उनके त्वरित समाधान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ताकि सड़क बनने के बाद सड़क से सम्बन्धित किसी भी समस्या का सामना जनता को ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चारधाम यात्रा को सुचारू रखने के लिए एनडीआरएफ और आईटीबीपी की की जाएगी तैनाती, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर जाने हालात

इस अवसर पर स्थानीय सभासद अमित साह मोनू, निवर्तमान सभासद मनोज जोशी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी भी उपस्थित रहे। स्थानीय सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए लगातार रानीधारा में कार्य की मानिटरिंग की जा रही है जिससे कि गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण हो।भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि सरकार के द्वारा जनहित में रानीधारा मार्ग के सुधारीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त की गयी है। निर्माण कार्य के टेंडर भी हो चुके हैं और कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।बहुत जल्द रानीधारा सड़क गुणवत्ता के साथ बनकर तैयार हो जाएगी।विदित हो कि लम्बे समय से नगर की रानीधारा सड़क को सुधारीकरण की दरकार थी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:गांधी पार्क चौहान पाटा अल्मोड़ा में विभिन्न ट्रेड यूनियनो द्वारा गांधी पार्क चौहान पाटा अल्मोड़ा में धरना प्रदर्शन कर आम हड़ताल में की शिरकत

सांसद अजय टम्टा एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री से वार्ता कर इस सड़क के सुधारीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त करवाई गयी थी।जिसके बाद सड़क निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ हुई।इस अवसर पर नगर निगम के अमीन बसंत बल्लभ पाण्डेय,नीमा पंत,मीनू पंत,धीरू पंत,हर्षवर्धन तिवारी,दीपांशु पांडे,वत्सल पंत,मीनाक्षी पांडे आदि स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *