Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर नशा तस्करों पर हो रही है लगातार कार्यवाही अल्मोड़ा पुलिस के कोतवाली रानीखेत टीम ने स्कॉर्पियो में अवैध शराब तस्करी करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्षों, एसओजी,एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिये सख्त निर्देश दिये गये है।

दिनांक 14/09/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रानीखेत श्री अशोक कुमार धनकड़* के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चौबटिया टैक्सी स्टेण्ड के पास से स्कोर्पियो संख्या UK17-F 0015 में वाहन चालक /स्वामी मो0 अली उर्फ बॉबी के कब्जे से 03 पेटियों में कुल 30 बोतल (जिसमें अलग-अलग ब्रॉंड की 10 बोतल Smugler XXX RUM , 11 बोतल Madira XXX RUM व 09 बोतल 8PM Bermuda RUM) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानीखेत में FIR NO 23/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया और स्कॉर्पियो को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाइवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा,अलकनंदा नदी में जा गिरी यात्रियों से भरी बस,बस गिरते ही यात्रियों में मची चीख पुकार

🌸गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
मो0 अली उर्फ बॉबी उम्र 43 वर्ष पुत्र गुलाम हुसैन निवासी-चौबटिया रानीखेत

🌸पुलिस टीम-
1-उपनिरीक्षक श्री बिशन लाल –कोतवाली रानीखेत
2-अपर उपनिरीक्षक श्री कैलाश चन्द्र –कोतवाली रानीखेत
3-हे0कानि0 श्री डुंगर सिंह – कोतवाली रानीखेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *