Uttrakhand News:उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस सख़्त,अपराधों की रोकथाम के लिए पांच सदस्य समिति का किया गया गठन
उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है. अब इसको लेकर प्रदेश के महिला सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार, द्वारा प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और उन पर अधिक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया गया है.
पुलिस महानिदेशक पी० रेणुका, देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो इस प्रकार के मामलो को संवेदनशीलता के साथ देखेगी.
यह समिति प्रदेश में हो रहे महिला अपराध की प्रकृति, अपराध दर, संवदेनशील क्षेत्रों का चिन्हीकरण, प्रदेश में महिला अपराधों की रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी देगी. इसके साथ ही अन्वेषण एवं न्यायालय में निस्तारण की स्थिति, अपराध पीड़िताओं को उपलब्ध कराये जाने वाली सहायता और सेवाओं के बारे में जानकारी देगी. महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. समाज में महिला अपराधों के प्रति जागरूकता, अपराधों के नियंत्रण हेतु जनपदों में अवसंरचनात्मक / मानव संसाधनों की आवश्यकता आदि के सम्बन्ध में व्यापक अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को सौंपेगी.
🌸कई दिनों से बढ़ रहे महिला अपराध के मुद्दे
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से महिला अपराधों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी को मुद्दा बना कर विपक्ष सरकार को घेरने का काम कर रहा है. कल ही एक वीडियो उत्तराखंड के हल्द्वानी से सामने आया, जिसमे कुछ मन चले 2 स्कूटी सवार महिलाओं का रास्ता अपनी गाड़ी से रोक कर उनके साथ अभद्रता करने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना का वीडियो महिलाओं ने बना लिया था. इस प्रकार के मामलो की अचानक से वृद्धि देखने को मिली है जिसको लेकर उत्तराखंड ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.