Almora News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की क्रांति दिवस के अवसर पर जैंती सालम में की यह घोषणाएं

0
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री जी की घोषणाएं

1. मोरनौल – जैंती से चौकुना दन्योला मोटर मार्ग का नाम अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री नरसिंह धानक जी के नाम पर किया जाएगा। साथ ही उनकी स्मृति में उनके पैतृक गांव में स्मारक बनाया जाएगा।

2. पूर्व में शिक्षा मंत्री द्वारा की गई 25 लाख रुपए की घोषणा में 25 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि (कुल 50 लाख रुपए ) स्वीकृत की जाएगी।

3. सालम शहीद स्मारक स्थल का पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग द्वारा मास्टर प्लान बनाकर विकास किया जाएगा। जिसमे यहां मूर्तियों एवं स्मारक को ठीक किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,ट्रक चालक की मौके पर ही मौत

4.  जैंती से मोर नौला तक मोटर मार्ग में हाटमिक्स एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा।

5. पनार नदी के सैमदेव नामक स्थान से धामदेव व कुटोली के टाबिसै तक पंपिंग योजना का निर्माण किया जाएगा।

6. कुसैल बैंड, जैंती, छाना, खरकुटा से थुवा सिमल तक लिंक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा।

7. ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा।

8 भनोली के महाविद्यालय का उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से परीक्षण कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता संशोधन लाने की तैयारी,विवाह पंजीकरण की अवधि बढ़ाने पर विचार

9. गांधी इंटर कालेज में 4 कक्षों का निर्माण किया जाएगा।

10. ध्याडी में खेल मैदान के बिना के लिए 25 लाख रुपए , खोला में खेल मैदान के बिना के लिए 25 लाख रुपए, छाना घारकोटा में खेल मैदान के बिना के लिए 25 लाख रुपए  रुपए की धनराशि स्वीकृत की जाएगी।

11. सिल्दिया मल्ला में शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

12. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्चीकरण की जो बात विधायक जी ने की है इस पर भी विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *