Weather Update :उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी,8 जिलों में भारी बारिश की संभावना

0
ख़बर शेयर करें -

बरसात से देश के कई इलाकों में हालत खराब है. कई राज्यों के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. स्थिति यह है कि राज्य की सरकारों तक को बारिश के कारण हाई अलर्ट पर रहना पड़ रहा है.

उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 8 जिलों में भारी बारिश होती है. देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर ,पिथौरागढ़, बागेश्वर में आज भारी बारिश हो सकती है. आज से 25 अगस्त तक नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 21 नवंबर 2024

मेघालय, केरल में भी आज भारी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, 24 और 25 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश का सामना दिल्ली वालों को करना पड़ सकता है.

25 से 26 अगस्त के बीच मध्य महाराष्ट्र, 24-25 अगस्त को विदर्भ, 24-25 अगस्त को ही मध्य प्रदेश, 24 से 26 अगस्त तक गुजरात, 24-25 अगस्त छत्तीसगढ़ में, 24 से 26 कोंकण एवं गोवा में भी भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप बादल की आवाजाही रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *