Weather Update :उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी,8 जिलों में भारी बारिश की संभावना
बरसात से देश के कई इलाकों में हालत खराब है. कई राज्यों के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. स्थिति यह है कि राज्य की सरकारों तक को बारिश के कारण हाई अलर्ट पर रहना पड़ रहा है.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 8 जिलों में भारी बारिश होती है. देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर ,पिथौरागढ़, बागेश्वर में आज भारी बारिश हो सकती है. आज से 25 अगस्त तक नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
मेघालय, केरल में भी आज भारी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, 24 और 25 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश का सामना दिल्ली वालों को करना पड़ सकता है.
25 से 26 अगस्त के बीच मध्य महाराष्ट्र, 24-25 अगस्त को विदर्भ, 24-25 अगस्त को ही मध्य प्रदेश, 24 से 26 अगस्त तक गुजरात, 24-25 अगस्त छत्तीसगढ़ में, 24 से 26 कोंकण एवं गोवा में भी भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है.
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप बादल की आवाजाही रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वर्षा की संभावना है।