अशासकीय -सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी मिले निःशुल्क टेबलेट–यूकेडी

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

आज यहां उत्तराखंड क्रांति दल ने बिभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड सहित जनपदीय अधिकारियों को ज्ञापन सौपे, जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजे ज्ञापन में

 

 

अशासकीय -सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले 10वी-12वी के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क टेबलेट दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि प्रवंधकीय देखरेख में सरकारी अनुदान से चलाये जा रहे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम चला रहे इन विद्यालयों में गरीब वर्ग के ही बच्चे पढ़ते हैं

 

 

इसलिए इन्हें राजकीय विद्यालयों की ही भांति निःशुल्क टेबलेट दिया जाना जरूरी है।उसी पत्र में वर्ष 2016में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली गौरा कन्या धन योजना के लाभ से बंचित रह गयी छात्राओं को भी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि ये छात्रायें विभागीय लापरवाही का शिकार हुई हैं । जिलाधिकारी अल्मोड़ा को लिखे एक पत्र में धौलादेवी विकास खंड की नाकोट ग्राम पंचायत के मौनी गांव तथा भैसियाछाना बिकास खंड की अलई ग्राम पंचायत के नैन्वाल खोला गांव को राजस्व गांव का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए कहा है

 

 

कि ये गांव राजस्व गांव बनाये जाने के मानकों को पूर्ण करते हैं तथा लंबे समय से यह मांग करते रहे हैं।जिलाधिकारी को ही लिखे एक अन्य पत्र मे डालाकोट गाव मे बेतरतीब तरीके से फैली कुरी की झाड़ियो के कटान की मांग करते हुए कहा है कि इन झाड़ियो से जहा गाव मे कृषि कार्य प्रभावित हुआ है वही झाड़ियो मे छिपे जंगली जानवरो से लोगो के जानमाल का खतरा भी बना हुआ है।

 

 

एक अन्य पत्र मे ग्राम पंचायत अलई के निवासियो की मांग को देखते हुए सुपई नहर की शीघ्र मरम्मत किये जाने की मांग की तथा कहा कि नहर की टूट फुट के कारण सिचाई के अभाव मे किसानो के खेतो मे लगी आलू प्याज की फसल नष्ट हो रही है। दुग्ध संघ अध्यक्ष एवं प्रधान प्रवंधक को सौपे एक ज्ञापन में दुग्ध क्रय मूल्य 40रूपये लीटर किये जाने,दन्या मार्ग में दुग्ध ए टी एम चलाये जाने, दुग्ध उत्पादकों का भुगतान समय से किये जाने, दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि बढ़ाये जाने , पशुओं की मृत्यु पर पशु विकास कोष से सहायता तुरंत उपलब्ध कराये जाने,

 

 

बिगत वर्ष रील कंपनी द्वारा एडवांस डी पी एम सी यू के नाम से समितियों मे दुग्ध गुणवत्ता जांच हेतु लगाई गयी मशीनों की खराब गुणवत्ता व कंपनी की सेवाओं की कमी को देखते हुए मशीनों को वापस कराये जाने की भी मांग की है पत्रों में उक्रांद जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला पूर्व उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी, आनन्द सिंह बिष्ट के हस्ताक्षर हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *