Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस ने पूर्व सैनिको के साथ लगाई नवीन कानून व साईबर क्राईम जागरुकता चौपाल

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा साईबर अपराध की समीक्षा की गई तो उसमें देखने को मिला कि पूर्व सैनिक भी काफी संख्या में साईबर ठगी के शिकार हो रहे है  और पूर्व सैनिकों द्वारा भी साईबर अपराध और नवीन कानूनों के बारे में जागरुकता कार्यक्रम करने का आग्रह किया गया था।

एसएसपी महोदय के निर्देशन में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम व साईबर सैल टीम द्वारा आज दिनांक 06/08/2024 को पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित गोष्ठी में नवीन कानून व साईबर क्राईम जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ कोतवाली अल्मोड़ा ने 01 वांरटी अभियुक्त को बसगांव, सुयालबाड़ी जनपद नैनीताल से किया गिरफ्तार

💠नवीन कानूनों की जागरूकता-

गोष्ठी में उपस्थित पूर्व सैनिकों को विगत माह लागू हुए भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

💠साइबर अपराध जागरूकता-

वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने, किसी भी अन्जान वीडियों कॉल को रिसीव न करने के बारे में बताते हुए सुरक्षा के अन्य तरीके बताए गए।  

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :23 नवबंर को प्राचीन खूँटकूनी भॆरव मन्दिर में भॆरवाष्टमी का होगा  भव्य आयोजन 

हेल्प लाइन नंबर-  इसके उपरांत  पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर 1090 की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।

💠पुलिस टीम-

1-उपनिरीक्षक संतोष तिवारी- कोतवाली अल्मोड़ा 

2-अपर उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह-कोतवाली अल्मोड़ा 

3-अपर उप निरीक्षक चंद्र मोहन पांडे-साइबर सेल 

4-हेड कांस्टेबल मुदित वर्मा- साइबर सेल

5-कांस्टेबल बलवंत प्रसाद-साइबर सेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *