Almora News :अल्मोड़ा पुलिस की थाना लमगड़ा पुलिस टीम को मिली कामयाबी,पकड़ी 175 टिन अवैध लीसे की खेप

0
ख़बर शेयर करें -

कैंटर में खुफिया केबिन बनाकर की जा रही थी लीसे की तस्करी,सतर्क चेंकिग से गिरफ्त में आये तस्कर

श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा  द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी प्रभारी को वन सम्पदा, खनिज पदार्थ आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में थाना लमगड़ा पुलिस टीम को 175 टिन अवैध लीसा बरामद करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री राहुल राठी के नेतृत्व में आज दिनांक 06/08/2024 की तड़के लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा थाना गेट के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 14 ca 1096 कैंटर* को चेक किया तो कैंटर का डाला खाली पाया गया,परंतु डाले की कुल लंबाई व अंदर से खाली जगह की लंबाई में अंतर होने पर कैंटर के डाले को सघनता से चेक किया तो कैंटर के डाले में एक बंद चैंबर बना पाया गया। कैंटर के डाले के अंदर बने चेंबर में कुल 175 टिन व दो ड्रम लीसा बरामद हुआ। अवैध रूप से लीसा ले जाने पर कैंटर चालक व परिचालक को भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना लमगड़ा में मुकदमा fir नंबर 35/24 धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए 24 व 28 जुलाई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

💠पूछताछ-

अभियुक्तों ने बताया कि यह लीसा काफलीखान दन्या के बसंत पाण्डे का है, जिसे उसके द्वारा काफलीखान से भरवाया गया और हमें  हल्द्वानी पहुंचाने को कहा। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र कैंची धाम में गुरु पूर्णिमा पर बाबा भक्तों का सैलाब उमड़ा,लगी लंबी कतारें

💠गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

1. कमल सिंह मेहता उम्र-32 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह निवासी दल्लेख नेपाल हाला पता वाहन स्वामी का घर कैलाश चन्द्र जोशी डहरिया मुखानी हल्द्वानी ।

2. दीवान राम उम्र-47 वर्ष पुत्र जोगा राम निवासी चिगेठी भनौली अल्मोड़ा ।

💠लमगड़ा पुलिस टीम-

1. थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री राहुल राठी 

2. हेड कांस्टेबल श्री नरेंद्र यादव

3. हेड कांस्टेबल श्री देवराज सिंह 

4. हेड कांस्टेबल श्री यशवंत सिंह

5. कांस्टेबल श्री केशव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *