Pithoragarh News :मूसलाधार बारिश से मलबा आने के कारण पिथौरागढ़ जिले की 26 सड़कें बंद

0
ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। मूसलाधार बारिश से मलबा आने के कारण जिले की 26 सड़कें बंद हैं। रामगंगा-क्वीटी-मुनस्यारी सड़क बनिक के पास बंद होने से मुनस्यारी के लिए भारी वाहनों का संचालन नहीं हो सका।

💠ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से बंद होने के कारण लोगों को जरूरी सामान भी पीठ पर ढोना पड़ रहा है।

मलबा और बोल्डर आने से जिले के दो सीमा मार्ग रामगंगा-क्वीटी मुनस्यारी और धापा-मुनस्यारी सड़क बंद हैं। इसके अलावा 24 मार्ग यातायात के लिए बंद पड़े हैं। इनमें बांसबगड़-कोटा पंद्रपाला, खेला -गर्गुवा, कालिका -खुमती, छिरकिला-जम्कू, डोर-सैंणराथी, मदकोट-तोमिक, होकरा-नामिक, बंगापानी-जाराजिबली, मसूरीकाडा-होकरा, नाचनी-भैंसकोट, आदिचौरा-सीढ़ी, मदकोट-फाफा, ऐलागाड़-जुम्मा, सेलमाली-विचना, दोबांस-बाठुली, नौलड़ा-खतेड़ा, मदकोट-बोना, मालाकोट-लोद-डोकुला, झूलाघाट-बलतड़ी, रुंग -सिरखा, तवाघाट-नारायण आश्रम, जोसा-गांधीनगर, बांथीगूंठ-सुंदरीनाग सड़कें शामिल हैं।

💠गुंजी से कुटी सड़क खुलने से ग्रामीणों को मिली राहत

धारचूला। चीन सीमा से सटे ब्यास घाटी की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण गुंजी-कुटी सड़क को खोल दिया गया है। यह सड़क नेहेल नाला नामक स्थान पर शनिवार को बारिश के कारण बह गई थी। बीआरओ के 65 आरसीसी के ओसी लेफ्टिनेंट कर्नल भावना ने कर्मचारियों के साथ मौके में जाकर युद्ध स्तर पर कार्य कर सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया। बता दें नेहेल नाले का जल स्तर बढ़ने से 28 अगस्त 2022 को यहां पर बना पुल बह गया था। बीआरओ इसी स्थान पर नया ब्रिज बनाने का कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने एसडीएम सदर अल्मोड़ा व परिवहन विभाग के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान यातायात नियमों को उल्लघंन करने वाले कुल 20 लोगो पर हुई चालानी कार्यवाही

💠हरड़िया में बारिश नहीं होने पर हो रहा पहाड़ी से भूस्खलन

नाचनी (पिथौरागढ़)। हरड़िया के नया बस्ती में सड़क बेहद खतरनाक बनी है। बारिश नहीं होने पर भी पहाड़ी से लगातार भूस्खलन जारी है। लोनिवि दिन भर में चार से पांच बार सड़क खोलकर यातायात बहाल कर रही है। रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे सड़क खुली। हल्द्वानी,अल्मोड़ा जाने वाले वाहन ढाई घंटे देरी से चले। लोनिवि के अवर अभियंता कृष्णा पिपलिया ने बताया कि पहाड़ी से लगातार बोल्डर और मलबा गिर रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए डोजर ऑपरेटर को गिरते पत्थरों के बीच सड़क खोलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :23 नवबंर को प्राचीन खूँटकूनी भॆरव मन्दिर में भॆरवाष्टमी का होगा  भव्य आयोजन 

💠गैस, पेट्रोल-डीजल की कोई किल्लत नहीं

पिथौरागढ़। उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आपदा काल में जिले में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र मुनस्यारी में गैस, पेट्रोल, डीजल की किल्लत नहीं है। मुनस्यारी पेट्रोल पंप में 4810 लीटर डीजल और 1661 लीटर पेट्रोल उपलब्ध है। रसोई गैस सिलिंडर का एक वाहन मदकोट मार्ग से मुनस्यारी भेजा गया है। पेट्रोल, डीजल के टैंकर प्लांट से मुनस्यारी के लिए रवाना हुए हैं। सड़क खुलते ही पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बनिक के पास सड़क बंद होने से बड़े वाहनों का संचालन नहीं हो पा रहा है। बीआरओ को सड़क तेजी से खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *