Almora News :कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का किया सफल अनावरण,02 युवक गिरफ्तार,चोरी की गई बजाज पल्सर मोटरसाईकिल बरामद

0
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी

 शौक पूरा करने के लिए चुराई थी बाईक,पहुंचे सलाखों के पीछे

💠घटना-

दिनांक- 18-07-2024 को वादी श्री गोविन्द सिंह निवासी लक्ष्मेश्वर भैरव मन्दिर के पास अल्मोडा ने थाना कोतवाली में लिखित तहरीर दी कि उनकी मोटर साईकिल बजाज पल्सर नं० युके 01पी-1746  को रात्रि में लक्ष्मेश्वर के पास से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा धारा 303(2) BNS के अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

     

श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का शीघ्र अनावरण कर मोटर साईकिल की बरामदगी व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कुर्सी खतरे में,भाजपा हाईकमान उनके खिलाफ जल्द ले सकता है एक्शन

सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में गठित कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा खोजबीन शुरु की गई।

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन व ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए दिनांक 19/07/2024 को उल्का मंदिर शैल बैंड से चोरी में संलिप्त 02 युवको से चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर वांछितों की धरपकड़ तेज फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों के खातो से हजारो की धनराशि हड़पने वाले वांछित अभियुक्त को सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी के सफल अनावरण में प्रभारी एसओजी श्री कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एसओजी अल्मोड़ा की टीम द्वारा भी सहयोग दिया गया।

पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि शौक पूरा करने के लिये उन्होनें यह बाईक चुराई थी। 

💠बरामदगी-

बजाज पल्सर बाईक 

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम/पता-

1. हर्षित लोहनी उम्र-19 वर्ष पुत्र अनिल लोहनी निवासी ग्राम दर्शानी पोस्ट गरुड थाना वैजनाथ जिला बागेश्वर

2. रवि थापा उम्र-18 वर्ष पुत्र शंकर थापा निवासी टीट बाजार गागरी गोल थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर

💠गिरफ्तार करने वाली कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम-

1- अपर उपनिरीक्षक श्री अवतार सिंह

2-कानि0 श्री सूरज प्रकाश

3-कानि0 श्री हरीश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *