Almora News :पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने इण्डेन गैस अल्मोड़ा के क्षेत्रीय मैनेजर से वार्ता कर कहा विभाग तत्काल करे उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-आज उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने इण्डेन गैस सर्विस अल्मोड़ा के मैनेजर से वार्ता कर नगर,खासपर्जा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इण्डेन गैस उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान किये जाने हेतु अपने सुझाव दिये।श्री कर्नाटक ने कहा कि उनके द्वारा गैस सर्विस अल्मोड़ा के मैनेजर को बताया गया है कि लगातार लोगों की शिकायते आ रही हैं कि उनके मोबाइल फोन से सिलेंडर बुक नहीं हो पा रहे हैं,इसके साथ ही के.वाई. सी.अपडेट होने सम्बन्धित समस्याओं से भी काफी उपभोक्ता परेशान हैं,उन्होंने कहा कि आज इण्डेन गैस उपभोक्ताओं के लिए के.वाई.सी. कराना सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है, उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए नगर क्षेत्र में वार्ड और मोहल्लों में विशेष शिविर लगा कर के.वाई.सी.किये जाएं,साथ ही वरिष्ठ नागरिकों एवं शारिरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए इण्डेन गैस सर्विस के कर्मचारी घर जाकर उनके के.वाई.सी.की औपचारिकताएं पूर्ण करें।

श्री कर्नाटक ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा के अनेकों गांव जो सड़क से तो जुड़े हुए हैं लेकिन आजादी के 78 साल बाद भी जहां गैस का वाहन नहीं जा रहा है,वहां निवास करने वाले समस्त उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडरों की आपूर्ति करने के लिए उनके द्वारा इंडेन गैस के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर ली गई है, उन समस्त क्षेत्रों में भी गैस आपूर्ति तत्काल किए जाने की बात उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक से कही,साथ ही श्री कर्नाटक ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामसभा वार शिविर लगाकर के.वाई.सी. करने का सुझाव दिया। उन्होंने इण्डेन गैस के क्षेत्रीय मैनेजर को स्थानीय नागरिकों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सुझाव पर इण्डेन गैस के कर्मचारियों द्वारा लोअर माल रोड कर्नाटक खोला में शिविर लगाकर के.वाई.सी.किये गये तथा वरिष्ठ एवं शारीरिक रूप से अक्षम नागरिकों के घर जाकर के.वाई.सी.की गयी। उन्होंने कहा कि अभी भी अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में लगभग अट्ठारह हजार लोगों की के.वाई.सी. नहीं हुई है, जिसे शिविर लगाकर अविलंब किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

श्री कर्नाटक ने बताया कि अल्मोड़ा गैस सर्विस के क्षेत्रीय मैनेजर द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही नगर,खास प्रजा, एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों की रूपरेखा बनाकर शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की के.वाई.सी. करने का कार्य किया जाएगा तथा अक्षम एवं  वरिष्ठ नागरिकों के घरों में जाकर के.वाई.सी. की जाएगी, साथ ही उन ग्रामीण क्षेत्रों पर जहां गैस की आपूर्ति नहीं हो पाई है उनके लिए उच्च अधिकारियों के आदेश उन्हें प्राप्त हो गए हैं और तत्काल प्रभाव से उन स्थानों पर भी गैस की आपूर्ति सुचारु की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *