अभी अभी दुःखद हादसा रेलवे टनल निर्माण में मजदूर की मौत
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत श्रीनगर के स्वीत गांव में चल रहे टनल निर्माण कार्य में कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई।
मजदूर की मौत के बाद अन्य मजदूरों ने निर्माण कार्य बाधित कर मृतक के शव के साथ कार्यदाही संस्था के कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल सुरंग निमार्ण कार्य में चालक वीर सिंह की तबियत खराब होने के चलते उपचार करने के दौरान मौत हो गई।
जिसके बाद रेलवे परियोजना की कार्यदाही संस्था द्वारा आनन-फानन में मृतक के शव को अंतेयष्टि के लिये शमशान घाट ले जाया गया, जब इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होनें पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शव को घाट से वापस लाकर मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।
कंपनी में कार्यरत मजूदरों की मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मृआवजा मिले, जिसपर कंपनी के अधिकारियों के साथ सहमति न बनने पर उन्होनें मृतक के शव के साथ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर किसी तरह की कोई घटना न हो इसके लिये पुलिस बल को भी तैनात किया गया।
देर रात तक चली बहस के बाद कंपनी द्वारा 6 लाख से बढाकर 10 लाख का मुआवजा मृतक परिवार को देने का फैसला लिया गया। जिसके बाद आक्रोशित मजूदरों ने अपना धरना खत्म किया। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी द्वारा बिना चिता बनाये, दो लकडीयों ओर टायरों में मृतक का अंतिम संस्कार करना सनातन धर्म के खिलाफ है, उन्होनें इसपर कार्यवाही की मांग की है।