Almora News :अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीसरे दिन टैक्सी, केमू, रोडवेज समेत भारी वाहनों की आवाजाही हुई शुरू

0
ख़बर शेयर करें -

कैंची धाम के स्थापना दिवस के चलते दो दिन यात्रियों ने लगाया 22 किमी का फेरा अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीसरे दिन टैक्सी, केमू, रोडवेज समेत भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।

💠वाहनों की आवाजाही शुरू होने से यात्रियों के साथ ही वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। 

कैंची धाम के स्थापना दिवस पर अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते शुक्रवार और शनिवार को रूट डायवर्ट रहा। अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए यात्रियों और वाहन चालकों को क्वारब से शीतला, ओडाखान, धारी, पदमपुरी, खुटानी, भीमताल रूट पर आवाजाही करनी पड़ी। यात्रियों को 22 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ा तो 50 से 200 रुपये किराया अधिक चुकाना पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 डॉक्टरों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई

💠चार बसें नहीं चलीं

अल्मोड़ा। रविवार को रोडवेज की टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली, देहरादून की बसों का संचालन ठप रहा। इस रूट पर जाने वाले यात्री रोडवेज स्टेशन में बसों का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ा। मजबूरन उन्होंने टैक्सी और केमू बसों में सफर करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं से रहेगी ठप,जानिए वजह

कोट-केमू की बसों ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच से आवाजाही की, इससे यात्रियों को राहत मिली। अब तक 22 किमी घूमकर जाना पड़ रहा था।- बीबी चंदोला, सुपरवाइजर, केमू अल्मोड़ा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *