Almora News :जिले में सिंचाई विभाग में अभियंताओं के 50 फीसदी पद रिक्त,तैनाती सिर्फ सात की

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिले में 14 पद स्वीकृत, तैनाती सिर्फ सात कीअल्मोड़ा। सिंचाई विभाग अभियंताओं की कमी से जूझ रहा है। जिले में विभाग में अभियंताओं के 50 फीसदी पद रिक्त हैं। बुआई का समय नजदीक है और किसान क्षतिग्रस्त नहरों के ठीक होने और सिंचाई के लिए खेतों तक पानी पहुंचने की राह देख रहे हैं।

अभियंताओं की कमी से विभाग के लिए समय पर ऐसा कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं है।

जिले में 2012 में 127 नहरें अस्तित्व में थीं, इनके जरिए किसान अपनी 26 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करते थे। वर्तमान में 39 नहरें आपदा या सड़क निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त हो गईं। नतीजतन खेतों तक पानी न पहुंचने से सिंचित भूमि 1734 हेक्टेयर कम होकर महज 932 हेक्टेयर रह गई है। अब भी किसान क्षतिग्रस्त नहरों के ठीक होने और खेतों तक पानी पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभियंताओं की कमी से सिंचाई विभाग के लिए यह काम चुनौती बन गया है। विभाग में अभियंताओं के 14 पद स्वीकृत हैं, इसके सापेक्ष सिर्फ सात अभियंता तैनात हैं। अभियंताओं की कमी से नहरों के सुधारीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है। विभाग में अन्य कार्मिकों के 18 पद रिक्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

💠सिंचाई विभाग में पदों का विवरण

पद सृजित पद रिक्त पद

कनिष्ठ/अपर सहायत अभियंता 10 06

सहायक अभियंता 04 01

प्रशासनिक अघिकारी 02 02

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नगर के चीन खान मोहल्ले में घर में घुसा सांप,सांप घुसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों मैं मचा हड़कंप

लेखाकार 01 01

वरिष्ठ सहायक 05 03

कनिष्ठ सहायक 05 01

संगणक 01 01

सींच पर्यवेक्षक 03 02

सींचपाल 08 05

मेट 08 08

चालक 02 02

चतुर्थ श्रेणी 02 02

रनर 08 07

अभियंता और कार्मिकों के रिक्त पदों की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। इन पदों पर नियुक्ति शासन से संभव है। कार्मिकों कमी से दिक्कतें आ रही हैं। किसानों को राहत पहुंचाने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। -मोहन सिंह रावत, ईई, सिंचाई खंड, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *