Almora News :श्रम विभाग में मजदूरों के कार्ड नवीनीकरण हुए शुरू

कार्ड नवीनीकरण कराने से छूटे मजदूरों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। श्रम विभाग में मजदूरों के कार्ड नवीनीकरण फिर से शुरू हो गए हैं। बुधवार को विभाग में कई मजदूर कार्ड नवीनीकरण को पहुंचे।
लोकसभा चुनाव के कारण 16 मार्च को आचार संहिता लगाई गई थी। आचार संहिता लगने से कई काम बंद हो गए थे। श्रम विभाग में भी मजदूरों के कार्डों का नवीनीकरण होना भी बंद हो गया था। जिले भर में करीब 14 हजार श्रमिक हैं, लेकिन 16 मार्च तक सिर्फ 11 हजार श्रमिकों के ही कार्ड बन पाए थे। तीन हजार मजदूर कार्ड रिन्यू नहीं हो पाए थे। कार्ड नवीनीकरण नहीं होने से उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। इससे मजदूर परेशान थे। अब विभाग में फिर से मजदूरों के कार्डों का नवीनीकरण होना शुरू हो गया है। जिले के सभी ब्लॉकों के मजदूरों के कार्ड अल्मोड़ा के श्रम विभाग कार्यालय में ही बनाए जा रहे हैं। श्रम कार्डों का नवीनीकरण शुरू होने से मजदूरों को काफी राहत मिली है.