Pithoragarh News :अब 16 मई से नियमित हो जाएगी पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा अब 16 मई से नियमित हो जाएगी। जंगल की आग से वातावरण में छाई धुंध के चलते कम दृश्यता के कारण विमान सेवा प्रभावित हुई है। यह बात लघु सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष गणेश भंडारी ने कही।
यहां जारी एक बयान में भंडारी ने कहा है कि विगत कई दिनों से बंद हवाई सेवा के संबंध में उन्होंने विमान सेवा संचालित करने वाली फ्लाइ विग कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की। अधिकारियों ने बताया कि जंगलों में आग से छाई धुंध और मौसम की खराबी के चलते हवाई सेवा प्रभावित हुई है।