Almora News :जागेश्वर धाम में अस्थाई चौकी का संचालन शुरू,चौकी के साथ जागेश्वर धाम में पुलिस जवान और होमगार्ड के जवान रहे तैनात
जागेश्वर धाम में अस्थाई चौकी का संचालन शुरू हो गया है। मंगलवार को चौकी के साथ जागेश्वर धाम में पुलिस जवान और होमगार्ड के जवान तैनात रहे। इससे व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं।
इन दिनों जागेश्वर धाम में पर्यटकों की आवाजाही में इजाफा हो रहा है। खासतौर पर वीकेंड में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ जुट रही है। इससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है। श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से निजात मिले इसके लिए मंदिर समिति, प्रशासन और पुलिस की बैठक हुई और एक मई से अस्थाई चौकी खोलने का निर्णय लिया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से अस्थाई चौकी तो खोल दी गई, लेकिन विभागीय ड्यूटी के चलते जवानों की तैनाती नहीं हो पाई। मंगलवार से जागेश्वर में अस्थाई चौकी का विधिवत संचालन शुरू हो गया है। अस्थाई चौकी में एक एएसआई, तीन सिपाही और आठ से दस होमगार्ड को तैनाती दी गई है। मंगलवार को धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही कम रही। लेकिन, जवानों की तैनाती से वीकेंड में पैदा होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी। वहीं, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने बताया कि आवाजाही व्यवस्थित रहेगी तो श्रद्धालुओं के साथ व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। बताया कि चौकी में जवानों की तैनाती से व्यवस्था में सुधार होगा.